टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीके नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है। ये रिकार्ड क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं बल्कि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से जुड़ा है। कोहली 150 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एशिया महाद्वीप के पहले सेलिब्रिटी बन गए। इसके साथ ही वो विश्व के पहले क्रिकेटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं वो विश्व के चौथे ऐसे एथलीट हैं। जिनके 150 मिलियन फॉलोवर्स है। विराट के चाहने वाले सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं।
Cristiano Ronaldo - 337 million followers
Lionel Messi - 260 million followers
Neymar - 160 millionfollowers
Virat kohli - 150 millionfollowers
कोहली इस समय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के साथ सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। अन्य क्रिकेटर के 50 मिलियन फॉलोअर्स भी नहीं हैं। कोहली अभी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं, वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई खिलाड़ी हैं। पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 337 मिलियन फॉलोअर्स के साथ स्पोर्ट्स में टॉप पर हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट से सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 30 ग्लोबल सेलिब्रिटीज की लिस्ट कोहली दुनिया के 19वें स्थान स्थान पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी हर पोस्ट से कमाई करीब 5 करोड़ रुपए होती है। इस लिस्ट मे प्रियंका 27वें स्थान पर है और उनकी हर पोस्ट से करीब 3 करोड़ रुपये कमाई होती है। कोहली निस्संदेह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं।