एप डाउनलोड करें

Rules for Passenger : ट्रेन में इस वक्त TTE किसी भी हाल में चेक नहीं कर सकता आपका टिकट, जानिए क्या कहते है नियम

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Dec 2021 12:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ज्यादातर लोग अपना लंबा सफल ट्रेन के जरिए करते है, जिससे उनका सफल सुरक्षित और आराम दायक हो सके, मगर कही बार आपको ट्रेन में शोर, टिकट चेकर, ओर सीट की वजह से आपको तकलीफ होती होगी, क्या आपको पता है की टिकट चेकर भी आपको परेशान नहीं कर सकता ऐसा भी एक रेलवे का नियम है, नियम के मुताबिक जब आप सो रहे हो उस वक्त आपको रेलवे का टिकट एग्जामिनर (TTE) भी आपको परेशान करके टिकट चेक नही कर सकता। तो जानिए कही ऐसे रेलवे नियमो के बारे में।

आपको भी पता होगा की रेलवे के सफल दौरान रेलवे का टिकट एग्जामिनर (TTE) टिकट चेक करने के लिए आता है, कही बार वो देर रात को जब आप सो गए हो तब वो आप को जगाकर टिकट दिखाने को कहते है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की रात के 10 बजे के बाद रेलवे का टिकट एग्जामिनर (TTE) भी आपको परेशान नहीं कर सकता है, क्युकी TTE को सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक टिकट वेरिफिकेशन करना होता है, रात के 10 बजे के बाद कोई भी मुसाफर को TTE जगाकर टिकट चेक नही कर सकता। अगर आप रात के 10 बजे के बाद भी रेलवे में बैठे है तो TTE आपकी टिकट चेक कर सकता है।

आपको पता होगा की कही यात्रियों कही बार अपनी ट्रेन चूक जाते है, मतलब की उनसे ट्रेन छूट जाती है, ऐसी परिस्थिति में TTE आपकी सीट 1 घंटे तक या अगले 2 स्टेशन तक किसी ओर यात्री को नहीं दे सकता, मगर आप अगले 2 स्टेशन तक भी ट्रेन में नही बैठ सकते तो TTE को अधिकार होता है की वो आपकी सीट किसी और यात्री को अलर्ट कर सकता है।

मिडिल बर्थ पर सो रहे यात्रियों ट्रेन के चलते ही उसे खोल देते है। इसी वजह से लोअर बर्थ वाले पैसेंजर को काफी असुविधा होती है। लेकिन रेलवे के नियमों के मुताबिक मिडिल बर्थ वाले यात्रियों रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक ही अपने बर्थ पर सो सकते है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next