एप डाउनलोड करें

Business Idea : 8000 रुपये क्विंटल बिकने वाली इस चीज़ की करें खेती, होगी छप्पर फाड़ कमाई, जानिए पूरी डिटेल्स

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Dec 2021 08:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वर्तमान समय में बहुत सारे युवान नोकरी छोड़ के खेती की तरफ बढ़ रहे है, ओर बहुत अच्छी कमाई कर रहे है, अगर आप भी खेती से लाखो रुपए कमाना चाहते है तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेके आए है जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकेंगे। आपको एक परंपरागत फसल की खेती करनी है, मगर उस फसल की किस्म अलग लगानी है, मतलब की आपको गेहूं की खेती करनी है मगर साधारण गेहूं नही आपको काले गेहूं की खेती करनी होगी। कही लोग आज के समय में काले गेहूं की खेती से लाखो रुपए कमाते है तो जानिए काले गेहूं की खेती करने के तरीकों के बारे में।

बाजार में साधारण गेहूं की कीमत 2000 रुपए प्रति क्विंटल है, जब की काले गेहूं की कीमत 7000-8000 रुपए प्रति क्विंटल है। इसका मतलब यह है की साधारण गेहूं से काले गेहूं की कीमत 4 गुना ज्यादा है। काले गेहूं की खेती साधारण गेहूं के जेसे रबी मौसम में की जाती है , ओर काले गेहूं की बुवाई के लिए नवंबर महीना बहुत ही अच्छा होता है, अगर आप काले गेहूं की बुवाई नवंबर महीने के बाद करते है तो पैदावार में थोड़ी कमी आ सकती है।

काले गेहूं में बहुत सारे पोषक तत्वों होते है जो हम सबके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदाकारक है। इसिके साथ काले गेहूं ब्लडप्रेशर, कैंसर और मोटापा के मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक होते है, ओर काले गेहूं का सेवन करने से आंखों की रोशनी में बढ़ावा होता है।काले गेहूं बहुत काले रंग के होते है क्युकी इसमें एन्थोसाइनीन पिगमेंट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है । साधारण गेहूं से ज्यादा पैदावार भी काले गेहूं की होती है, ओर इसके दाम भी बहुत अच्छे होते है, इस लिए काले गेहूं की खेती करने से बहुत अच्छी कमाई हो रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next