एप डाउनलोड करें

बैंक ग्राहक के लिए बड़ी खुशखबरी : अगर आपका अकाउंट भी है इस बैंक में तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, मिलेगा बड़ा फायदा, जानिए क्या

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Dec 2021 08:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) के हर एक ग्राहक के लिए बहुत बड़ी खुश खबर है, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर देने वाले ब्याजदरों में बढ़ावा किया है, ओर यह बढ़ावा 1 दिसंबर से शुरू हो गया है, HDFC BANK अपने हर ग्राहक के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देती है। इसिके साथ HDFC BANK सीनियर सिटीजन्स को FD पर ज्यादा ब्याज भी देता है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से FD ले सकते है। अगर कोई ग्राहक ऑनलाइन FD लेता है तो उसे बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकता है।

सीनियर सिटीजन्स को बैंक 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाता है। बैंक 36 महीनो के लिए 6.05 फीसदी ब्याज चुकाता है, ओर 60 महीनो के लिए 6.4 फीसदी ब्याज चुकाता है। तो जानिए कही ऐसे ब्याजदरों के बारे में।

7-14 दिन के FD प्लान पर बैंक 2.50 फीसदी ब्याज चुकाता है। 15-30 दिन के FD प्लान पर बैंक 2.50 फीसदी ब्याज चुकाता है। 30-45 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज चुकाता है।46-60 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज चुकाता है। 61-90 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज चुकाता है। 91 दिन – 6 महीनो के FD प्लान पर बैंक 3.50 फीसदी ब्याज चुकाता है। 6 महीने 1 दिन से 9 महीनो के FD प्लान पर बैंक 4.40 फीसदी ब्याज चुकाता है।

9 महीने 1 दिन से 1 साल के FD प्लान पर बैंक 4.40 फीसदी ब्याज चुकाता है। 1 साल के FD प्लान पर बैंक 4.90 फीसदी ब्याज चुकाता है। 1 साल 1 दिन से 2 साल के FD प्लान पर बैंक 5.00 फीसदी ब्याज चुकाता है। 2 साल 1 दिन से 3 साल के FD प्लान पर बैंक 5.15 फीसदी ब्याज चुकाता है। 3 साल 1 दिन से 5 साल के FD प्लान पर बैंक 5.35 फीसदी ब्याज चुकाता है। 5 साल 1 दिन से 10 साल के FD प्लान पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज चुकाता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next