एप डाउनलोड करें

राष्ट्रपति मुर्मू प्रोटोकॉल तोड़कर पैदल चली : गुरुद्वारे में टेका माथा

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 19 Oct 2023 10:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पटना :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस क्रम में वे गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंची और मत्था टेका। इसके बाद लौटने के क्रम में वे प्रोटोकॉल तोड़कर पटना की सड़कों पर पैदल चलने लगी।

राष्ट्रपति के अचानक रुकते ही सुरक्षाकर्मी भी हैरान नजर आए। दरअसल, राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। बैरिकेडिंग के बाहर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति को देखने पहुंचे थे। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक पर बैरिकेडिंग किए सड़क के किनारे महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भीड़ राष्ट्रपति का अभिवादन कर रही थी। जिसे देखकर राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा दिया।

इसके बाद राष्ट्रपति कार से उतर कर पैदल चलते हुए लोगों से मिलीं और उनका हालचाल जाना। कुछ दूर पैदल जाने के बाद राष्ट्रपति फिर वापस लौट गई और वाहन पर सवार होकर राजभवन के लिए रवाना हो गई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next