एप डाउनलोड करें

केरल के पास अब खुद की इंटरनेट सेवा : 20 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री कनेक्शन

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 06 Jun 2023 10:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केरल :

 केरल की सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से नई सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा की शुरुआत के साथ ही केरल देश का पहला और एकमात्र राज्य बन गया है, जहां खुद की इंटरनेट सेवा उपलब्ध है. इससे सरकार राज्य में नागरिकों को मुफ्त में इंटरनेट सेवाएं देगी. पहले चरण में राज्य में 14 हजार परिवारों को मुफ्त इंटरनेट का लाभ दिया जाएगा.

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ट्विटर पर लिखा कि आखिरकार राज्य के हर व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचाने का सपना साकार हो गया. अब फ्री इंटरनेट 20 लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा. इससे डिजिटल डिवाइड को खत्म किया जा सकेगा.

K-FON की वेबसाइट के मुताबिक राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जाएगी. इसके लिए मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और टीएसपी के साथ साझेदारी की जाएगी. इस परियोजन के जरिए केरल में 17,280 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट सेवा कनेक्शन पहले से ही मिल रहा है. वहीं, राज्य सचिवालय और 10 जिला कलेक्ट्रेट भी पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री विजयन ने दावा किया है कि K-FON की सेवाएं बाकी सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगी. यहां शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में हाई स्पीड के साथ क्वालिटी दी जाएगी. कीमत की बात करें तो इस सेवा के लिए सबसे बेसिक पैक 299 रुपये (बिना जीएसटी) होगी. इस प्लान में 20Mbps की स्पीड के साथ नागरिकों को 3,000GB डेटा दिया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next