एप डाउनलोड करें

सरकारी 'सस्ते सोने' के लिए शुरू होने वाला है आवेदन, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Aug 2021 05:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड की अगली किस्त के लिये कीमत 4,732 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। यह बॉंड आवेदन के लिये 30 अगस्त से पांच दिन के लिये खुलेगा। सरकारी स्वर्ण योजना 2021-22-श्रृंखला- छह अभिदान के लिये 30 अगस्त से तीन सितंबर, 2021 तक खुलेगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्वर्ण बांड का मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम है।

सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। आरबीआई के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,682 रुपये प्रति ग्राम होगा। यानी एक तोला सोना करीब 46,820 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, अभी बाजार में सोने के दाम 46,300 रुपये के करीब है तो ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इसके लिए कितने आवेदन आते हैं।

गोल्ड बॉन्ड खरीदने के हैं ये फायदे

गोल्ड बॉन्ड पर आपको सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इतना ही नहीं, निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा लोग गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें निवेश करने वाले इंडिविजुअल्स को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी नहीं कटता है।

कहां से और कितना खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

सबसे पहले ये बात ध्यान रखनी होगी कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। इसे आप बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, कुछ डाकघरों, एनएसई और बीएसई से खरीद सकते हैं। एक व्यक्ति अधिकतम एक साल में 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है और कम से कम 1 ग्राम बॉन्ड खरीदना जरूरी है। इसमें निवेश कर के आप टैक्स बचा सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next