एप डाउनलोड करें

Gold-Silver Price Today : नये साल में पहली बार सोने की कीमतों में आयी भारी गिरावट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 06 Jan 2022 03:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सोने और चांदी की कीमतों में बड़े दिनों के बाद भारी बदलाव आया है। सोने में गुरुवार को 350 रुपये से अधिक गिरावट आई है। MCX पर फरवरी डिलिवरी वाला सोना गुरुवार को 253 रुपये की गिरावट के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती गई। दोपहर बाद 1.45 बजे यह 355 रुपये की गिरावट के साथ 47666 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी ओर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 1307 रुपये की गिरावट के साथ 60931 रुपये पर आ गई।

पिछले साल दिया निगेटिव रिटर्न

सोने ने 2021 में अपने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया। साल 2020 में इसमें 30 फीसदी की तेजी आई थी लेकिन 2021 में निवेशकों के हाथ निराशा लगी। इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर में तेजी रही। ऐतिहासिक रूप से जब-जब डॉलर मजबूत होता है, सोने की कीमत में गिरावट आती है। साथ ही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज की लोकप्रियता का भी इसे नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में निवेशक सोने को छोड़कर बिटकॉइन का रुख कर रहे हैं।

इस साल लौट सकती है खोई हुई चमक

विश्लेषकों का मानना है कि महामारी एवं मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना एक बार फिर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान सोने ने खूब रफ्तार पकड़ी थी और यह 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया था। लेकिन वर्ष 2021 इसके लिए उतना अच्छा साल नहीं साबित हुआ। शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच सोने को लेकर निवेशकों का आकर्षण कम हो गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next