एप डाउनलोड करें

festive season में Amazon-Flipkart पर ऑफर्स की बौछार, इन्हे मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 01 Oct 2021 03:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत के त्योहारों के इस सीजन में अमेरिका की नामचीन होम एप्लायंस ब्रांड White-Westinghouse ने भी उतरने के लिए कमर कस ली है। 3 से 10 अक्टूबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (BBD) सेल और 4 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में White -Westinghouse होम एप्लायंसेज की खरीदारी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान इन प्रोडक्ट्स पर बेहद आकर्षक ऑफर्स के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट और कैशबैक दिया जा रहा है।

White-Westinghouse ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी सेल में वाशिंग मशीन की पूरी रेंज पेश कर रही है जिसकी शुरुआत हो रही है 6,999 रूपये से होगी। कंपनी ने लगभग एक साल पहले वाशिंग मशीन की सेमी-ऑटोमैटिक रेंज के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी और अब कंपनी ने हाल ही में टॉप और फ्रंट लोड मॉडल्स में 'हेवी ड्यूटी सीरीज' के साथ फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इस सीजन में 30,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

भारतीय जरूरतों को ध्यान रखते हुए कंपनी ने फ्रंट लोड और टॉप लोड केटेगरी में फुल ऑटोमेटिक मशीन लॉन्च की है। ये वाशिंग मशीनें इनबिल्ट हीटर, 15 वॉश प्रोग्राम और डायमंड कट ड्रम के साथ आती हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इन वाशिंग मशीनों की लम्बी लाइफ पर ध्यान दिया गया है। ये कम शोर करने वाली, शॉक और रस्ट रेसिस्टेंट वाशिंग मशीन्स हैं। वॉशिंग मशीन की मोटर पर 5 साल की वारंटी है।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इनकी शुरुआती 6,999 रुपये है। कीमतों पर डिस्काउंट के अलावा पेमेंट ऑप्शन्स में भी अमेन और फ्लिपकार्ट सेल के तहत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अमेजन के लिए इंस्टेंट डिस्काउंट:

  • HDFC कार्ड और EMI पर 10इंस्टेंट डिस्काउंट
  • प्राइम मेंबर्स को 3 अक्टूबर से एक दिन पहले एक्सेस

फ्लिपकार्ट के लिए इंस्टेंट डिस्काउंट:

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next