एप डाउनलोड करें

Paliwal News : नाथद्वारा आगमन पर पालीवाल समाज इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी का भव्य स्वागत

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Fri, 15 Nov 2024 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवकिशन पालीवाल-नानालाल जोशी

नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी के नाथद्वारा आने पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज नवयुवक मंडल द्वारा सम्मान किया गया. नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री मनीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी का सर्वश्री सर्वप्रथम एडवोकेट रमेश व्होरा एवं मंदिर मंडल एसोसिएशन अध्यक्ष शशिकांत महाकाली द्वारा वृंदावन टोपी और उपरना पहनाया गया.

महामंत्री अजय पालीवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश पालीवाल द्वारा श्रीनाथजी की छवि भेंट की, मार्गदर्शक हरिकांत जोशी एवं उपाध्यक्ष कन्हैया लाल पालीवाल द्वारा श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट किया. उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल एवं उत्सव कमेटी प्रमुख लोकेश पालीवाल, उत्सव कमेटी उपाध्यक्ष संजय पालीवाल एवं लीलाधर जी द्वारा श्रीनाथजी का बीड़ा भेंट किया.

नवयुवक मंडल संयोजक शीतल पालीवाल द्वारा समाज के युवाओं की गतिविधि के बारे में अवगत कराया, इंदौर अध्यक्ष‌ राकेश जोशी ने कहां की समाज में जब तक आपस में भाईचारा और पारदर्शिता नहीं होगी. तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता एवं इंदौर के क्रियाकलापों के बारे में युवाओं को जानकारी दी. इस अवसर पर ब्रह्म ऋषि गुरुकुल के संस्थापक ओमप्रकाश जोशी, उत्सव कमेटी उपाध्यक्ष चिराग पालीवाल, शिक्षा कमेटी उपाध्यक्ष ललित पालीवाल, राहुल जोशी एवं समाज सैकड़ो युवा मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next