एप डाउनलोड करें

दिगंबर जैन समाज द्वारा 08 रथों की सामूहिक रथ यात्रा : इंदौर में इन रास्तों पर जाने से बचें, यातायात होगा डायवर्ट

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 15 Nov 2024 12:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. दिगंबर जैन समाज द्वारा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तहत आयोजित 108 रथों की सामूहिक रथ यात्रा 15 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। इस धार्मिक अनुष्ठान में लगभग 25,000 श्रद्धालु, 108 रथ और 5 झांकियां शामिल होंगी। यह चल समारोह विजयनगर चौराहा से शुरू होकर रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने के सामने से होते हुए पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आर के एलाइनमेंट होते हुए विजयनगर चौराहा पर समाप्त होगा।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के मद्देनजर डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसके अंतर्गत :-

  • पार्किंग व्यवस्था: कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालु निम्नलिखित स्थानों पर वाहन पार्क कर सकते हैं:
  • पलासिया चौराहा से खजराना चौराहा, रिंग रोड से रेडिसन चौराहा तक: श्रद्धालु पैदल विजयनगर की ओर जा सकेंगे और वाहन स्टार चौराहा दस्तूर डिलाइट के पीछे पार्क कर सकते हैं।
  • धार, खंडवा, राउ की ओर से आने वाले श्रद्धालु: बाईपास का उपयोग कर दस्तूर डिलाइट के खाली मैदान में वाहन पार्क कर फेरी वाहन से विजयनगर जा सकेंगे।
  • देवास, निरंजनपुर, बाणगंगा की ओर से आने वाले श्रद्धालु: स्कीम नम्बर 136 के खाली मैदान में पार्किंग कर सकेंगे।
  • बापट चौराहा, सुखलिया से आने वाले श्रद्धालु: वाहन स्कीम नम्बर 136 के खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे।
  • स्कीम 74 और 78 से आने वाले श्रद्धालु: होटल गोल्डन तिराहा से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, और सभी वाहन 136 नम्बर स्कीम में पार्क कर फेरी वाहन से कार्यक्रम में जा सकेंगे।
  • डायवर्सन व्यवस्था: 15 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चल समारोह के दौरान यातायात डायवर्सन निम्नलिखित रहेगा:
  • विजयनगर चौराहा से रेडिसन चौराहे, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा तक: सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • चल समारोह मार्ग में भारी वाहन, यात्री बस और व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • बापट से विजयनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन, यात्री बसें और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next