नाथद्वारा| नाथद्वारा में तहसीलदार के पर पदस्थिापित हरीशंकर जोशी के राजकिय सेवा की पुर्णावधि के मंगलवार को दिवस होने पर नाथद्वारा के गणमान्य नागरिकों के द्वारा तहसील परिसर नाथद्वारा में नाथद्वारा की परम्परा के अनुसार ईकलाई पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान कोमल पालीवाल, कवी गिरिश विद्रोही, सुरेश माली, हितेश श्रीमाली, कन्हैयालाल सालवी, सुर्यप्रकाश छापरवाल, प्रमोद सोनी, धनराज लौहार, मनजी व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहें ।