एप डाउनलोड करें

सदस्यता अभीयान पर चर्चा

राजसमन्द Published by: Ayush Paliwal Updated Wed, 01 Jul 2015 05:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में बुधवार को आयोजित किया गया। जिला संयोजक ललित खिचीं ने बताया की परिषद् 1 जुलाई से 9 जुलाई तक स्थापना दिवस को धुमधाम से मनाते हुए सदस्यता अभियान का आगाज करेगी तथा पुरे जिलेभर में पांच हजार सदस्य बनाकर नया रिकोर्ड बनाया जाएगा। महाविद्यालय परिसारों में प्रवेश सहायता शिविर के द्वारा भी विद्यार्थीयों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही 22 अगस्त को छात्रसंघ के चुनाव को देखते हुए रणनीति तय की गई। लगातार छठी बार राजसमंद कॉजेल में जीतते आये हैं और सांतवी बार का खिताब भी परिषद् हासिाल करगी। बैठक में सहजिला संयोजक गिरीश पालीवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष पालीवाल, उपाध्यक्ष नरेश कुमावत, भरत सांवरीया, अरवीन्द आर्चाय, अनिल कुमावत, अनिल खटीक, ईश्वर खटीक, हिम्मतसिंह, कन्हैयालाल, चेतन जोशी, कुलदीप पालीवाल, मुकेश गाडरी, नारायण गुर्जर, नारायणसिंह, भरत पालीवाल, गौरव माहेश्वरी, सुनिल साहु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next