एप डाउनलोड करें

महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती पूरे वर्ष हर्षोल्लास से मनाई जाएगी

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat/Ayush Paliwal Updated Wed, 01 Jul 2015 05:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। जिला कलक्टर कैलाषचन्द वर्मा ने कहा है कि महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती पूर्ण हर्षोल्लास के साथ पूरे वर्ष मनाई जाएगी पूरे वर्ष महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े प्रंसगों से आम नागरिकों को रूबरू कराने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे साथ ही राणा प्रताप से जुड़े स्थलों को भी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिला कलक्टर वर्मा बुधवार को पंचायत समिति खमनोर के सभागार में पर्यटन विकास समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्टूबर माह में एक भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें हल्दीघाटी में महारणा प्रताप से जुड़े हुए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा सेमा ग्राम स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में महारणा प्रताप से जुड़ी हुई पुस्तकों का विमोचन एवं मूर्तियों का अनावरण किया जाएगा वही इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्मारक के आसपास गहन वृ़क्षारोपण के तहत महाराणा प्रताप वृ़क्ष लगाया जाएगा साथ ही उनके परिवार एवं वीर सेनानियों के नाम से भी वृ़क्षारोपण किया जाएगा।

समारोह में लाईट एवं साउण्ड तथा महारणा प्रताप का ख्याल-लघुनाटिका, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध महाराणा प्रताप शौर्य गीत का भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मोलेला मृणषिल्पकला का प्रदर्षन किया जाएगा वही महाराणा प्रताप से जुड़े हुए स्मारकों एवं रक्त तलाई तथा चेतक स्मारक पर दीप प्रज्जवलन किए जाएंगे । अष्व करतब भी प्रदर्षित किए जाएंगे। बैठक में पर्यटन समिति के सदस्य, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द राजेन्द्र अग्रवाल, उप निदेषक पर्यटन उदयपुर समिता सरोच, विकास अधिकारी शैलेन्द्र गुर्जर, सहायक पर्यटन अधिकारी सुजीत जोषी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next