नाथद्वारा| युवक कांग्रेस नाथद्वारा विधानसभा के सदस्यगण व पदाधीकारीण के साथ राजसमन्द लोकसभा क्षैत्र के पदाधीकारीगण की और से हाल ही में हुए युवक कांग्रेस के युवा संवाद 2015 के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहंा भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन्दिर सिंह राजा बरार ने मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना ने की । नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी की परम्परानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का ईकलाई पहना कर तथा प्रभु श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट की । बरार ने बताया की राहुल गांधी युवाओं व देश के हित में रैली कर, आन्दोलन में भाग लेकर सड़क से संसद तक आवाज उठा रहे हैं । सोनीया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आम आदमी के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी । प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने बताया कि राजस्थान में वंसुन्धरा सरकार व उनके विधायकों जन विरोधी व निति विरूद्ध कार्य कर रही हैं जिसका युवक कांग्रेस हर जगह विरोध करेगी तथा विधानसभा में भी इसके विरूद्ध आवज उठायी जायेगी । युवक कांग्रेस नाथद्वारा विधानसभा अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से निर्देश प्राप्त हो गये हैं जिसके अनुसार युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान के तहत नये सदस्य बनाये जायेगें तथा पंचायत स्तर पर अध्यक्ष व कार्यकारणी का गठन किया जायेगा तथा क्षैत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए जमीन स्तर पर ज्ञापन, धरना विरोध कर आम आदमी, किसान, मजदुर वर्ग, मध्यम वर्ग, महिलाअेां व अन्य जो राजनितिक व राजकीय प्रताड़ना से पिडीत किये जा रहे हैं उनको उनका अधिकार मिले इस दिशा में कार्य किये जायेगें तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को नाथद्वारा आने का निमंत्रण दिया। संवाद कार्यक्रम में नाथद्वारा विधानसभा युवक कांग्रेस समेत राजसमन्द लोकसभा क्षैत्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष व कार्यकारीणी ने भी संवाद में अपनी बात रखी । स्वागत के दौरान अध्यक्ष कोमल पालीवाल, प्रदेश महासचिव रवी गर्ग, युवक कंाग्रेस लोकसभा अध्यक्ष कंचन कंवर, युवक कांग्रेस मेड़ता अध्यक्ष बरकत काजी, युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव जाकीर, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक गोलीया व अन्य युवक कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।