राजसमंद। विहिप के स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रमो की शृंखला में बजरंग दल कार्यकताओ द्वारा रविवार शाम राजसमन्द झील के किनारे पहाडी पर स्थित राजसिंह महल के बाहर अन्नपूर्णा माताजी के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक गजेन्द्र ने बताया कि गुलाब, कनेर, अमलताष, नीम, कणज, बड, बील-पत्र, आदि प्रकार के पौधो का रोपण किया साथ ही मंदिर समिति की तरफ से हाथो-हाथ ट्रीगार्ड भी लगवाए। जिला मंत्री भगवतीलाल पालीवाल ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील व्यक्ति अथवा संस्थाओ से आह्वान किया कि प्राकृतिक संतुलन के लिये पारम्परिक जाडियो एवं वृक्षो का रोपण करना चाहिये। विश्व हिन्दू परिषद् के माध्यम से पौधे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। परिषर द्वारा छायादार, फलदार, फूलदार, सभी प्रकार के पौधे वितरण किये जा रहे है। इस अवसर पर पण्डित गोपाल श्रोत्रिय धर्मजागरण जिला संयोजक रमेशचन्द्र, बजरंग दल जिला संयोजक गजेन्द्र बजरंगदल नगर संयोजक मनीष छापरवाल बजरंगदल नगर सहसंयोजक आकाश सहलोत, जगदीश राणा, कांकरोली मण्डल अध्यक्ष रिंकु पालीवाल, राजसमन्द ग्रामीण प्रखण्ड सहसंयोजक करण बागोरा, राजनगर मण्डल मंत्री अनिल भोई, पंडित बृजराज नन्दकिशोर शर्मा, मुकेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो- शहर के अन्नपूर्णा माता मंदिर परिसर में पौधरोपण करते विहिप के पदाधिकारी।