एप डाउनलोड करें

हितकर सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्तौड़गढ़ Published by: Madhusudan Paliwal Updated Tue, 23 Jun 2015 03:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्तोड़| हितकर सेवा संस्थान के तात्वधन मे दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 52 यूनिट रक्तदान हुआ|
शिविर मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति निम्बाहेड़ा की प्रधान यशोदा देवी  ,एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद धाकड़ (अध्यक्ष वाटर शेड ) ने की। विशिष्ट अतिथि सीनियर एडवोकेट श्रीकन्हैया लाल जी श्रीमाली , एडवोकेट सुश्री सुलक्षणा जी सांचोर , राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर आर मराठा , संभाग अध्यक्ष श्री जी एन एस चौहान , जिला प्रभारी श्री गगन बोकाडिया एवम् अन्य अतिथि पधारे। हितकर सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल , सचिव मुकेश पालीवाल , कोषाध्यक्ष सत्यनारायण लोहार प्रवक्ता महेंद्र सिंह चारण ,महामंत्री धर्म सिंह जाट , संगठन मंत्री महेंद्र सिंह जाट , महामंत्री मुकेश  जायसवाल , मीडिया प्रभारी मुकेश पालीवाल , प्रह्लाद चारण ,राजेन्द्र सिंह चारण ,भरत चारण , सुन्दर चारण , किशन धाकड़ , लोभ चंद सेन , कमल चाष्टा ,कैलाश चरण ,पंकज पालीवाल एवं कई लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next