एप डाउनलोड करें

कल लेंगे योग दिवस कार्यक्रम में भाग

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Fri, 19 Jun 2015 05:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने जनता को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया हे। सांसद राठौड़ ने कहा की पिछले दो माह से स्लिप डिस्क के ऑपरेशन की वजह से वह जनता के बीच नही आ पाये उसका उन्हें दु:ख हे और योग दिवस के पूर्व फिर से अपने क्षेत्र में जनता के मध्य आना सुखद संयोग हे। उन्होंने कहा की क्षय हुए समय की क्षतिपूर्ति के लिए पूर्ण स्वस्थ होते ही दुगुनी ताकत से जनता के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे। इससे पूर्व सांसद राठौड़ ने शुक्रवार को एकलिंग जी के दर्शन कर राजसमन्द के लिए प्रस्थान किया। दोपहर सवा बारह बजे पिपरडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकलाई ओढ़ा कर राठौड़ का स्वागत किया। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की करीब दो माह पूर्व सांसद राठौड़ की नई दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में स्लिप डिस्क की शल्य चिकित्सा हुई थी और उसके बाद से ही उदयपुर में पूर्ण विश्राम चल रहा था जिसकी वजह से लोकसभा सत्र में भी भाग नही ले पाए थे और न ही गृह क्षेत्र में समय दे पाए थे। सांसद राठौड़ 21 जून प्रात: शनिवार 6 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी कलेक्ट्री स्थित जिला कारागृह के पास एकत्र होंगे और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित योग दिवस के अवसर पर जे के गार्डन में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सांसद राठौड़ इसके बाद प्रतिदिन केलवा में कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ ही सरकारी और स्वयं के कार्यालय के कार्य भी निपटाएंगे। सांसद राठौड़ के स्वागत अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी,  पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष गणेश पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, महामन्त्री मोहन कुमावत, रमेश खींची,  दीपक शर्मा एवं देवेन्द्र कुमावत सहित कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next