भूमि पेडनेकर एक उभरती हुई बॉलिवुड अभिनेत्री है. भूमि का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई में जुहू स्थितीत आर्य विद्या मंदिर में पूरी की. उनके पिता महाराष्ट्र से हैं और माँ हरियाणा से हैं. व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल में अभिनय का अध्ययन, लेकिन वह खराब उपस्थिति के कारण निष्कासित कर दिया गया. उअके बाद वो यशराज फिलिम के अपने अभिनय करियर की शुरुवात की.अभिनय का काम करने से पहले उन्होंने यश राज के बैनर के नीचे सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने उसी कंपनी के साथ तीन फिल्मों के समझौते पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने वर्ष 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म दम लगा के हईशा के द्वारा अपना बॉलिवुड में पदार्पण किया. फिल्म ने रिलीज़ के बाद अच्छा कारोबार किया और लोगो ने उनके काम की काफी प्रशंसा भी की. इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. फिल्म दम लगा के हयशा से हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के अभिनय को लोगों ने बहुत सराहा है, यही वजह है कि इतनी जल्दी इतनी हिट फिल्में देकर भूमि ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. बता दें, वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया में यूं तो कई बहनों की जोड़ी हिट है. खुद को स्टार कहने में शर्माती हैं भूमि पेडनेकर, बोलीं- हां, मैं इसके लिए जरूर आभारी हूं...मगर इस बार जो बहनें ख़बरों में छाई हुईं हैं उनके हुस्न की दीवानी पूरी दुनिया है. भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर लोगों की नींदें उड़ा रही हैं.