बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान रोमांटिक हीरो के तौर पर जाना जाता है. वे अपने बीवी बच्चों के काफी करीब हैं. उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव भी हैं. शाहरुख अपनी बात को खुलकर कहते हैं. एक बार तो शाहरुख ने अपने बड़े बेटे आर्यन के लिए ऐसी बात कह दी जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है. शाहरुख ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरा बेटा वो सारे गंदे काम करे जिसे मैं जवानी में नहीं कर पाया. दरअसल, शाहरुख ने 1997 में सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अपनी पत्नी गौरी के साथ गए थे. उसी वक्त आर्यन का जन्म हुआ था. शाहरुख ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरा बेटा जब बड़ा हो तब मैं उससे कहूंगा कि लड़कियों का पीछा करे. यही नहीं. शाहरुख ने सिमी के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- मैं चाहता हूं वो सेक्स करे. ड्रग्स भी करे. जो जितना जल्दी ये काम शुरू कर दे अच्छा होगा. जिनकी बेटियां वो उनके साथ कुछ ऐसा करे कि वो मुझसे शिकायत करने आएं. बता दें, फैंस को इंतजार है कि कब शाहरुख खान का बेटा आर्यन फिल्मों में दिखाई देगा. आर्यन का ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है. देखते हैं कि अब वो फिल्मी दुनिया में कब कदम रखते हैं.