मुंबई पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया है. वह युवक सोशल मीडिया पर महिलाओं के ग्रुप में किसी तरह जुड़ जाता था और उसके बाद वहां से महिलाओं के फोटो डाउनलोड कर लेता था. इसके बाद उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उन महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाया करता था. बाद में उन महिलाओं से ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करता था, जिसके चलते उनमें से कुछ महिलाओं ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.
जुलाई 2022 में, मुंबई के एंटॉप हिल क्षेत्र की कई पीड़ित महिलाओं ने सार्वजनिक अपमान से बचाने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. क्योंकि किसी ने उनके सोशल मीडिया खातों पर पोस्ट किए गए फोटो को मॉर्फ करके अश्लील वीडियो क्लिप बनाई थी. यह व्यक्ति महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और उसे डिलीट करने के लिए 500 से 4000 रुपये की मांग करता था.
गांधीनगर में एक सर्जिकल मास्क बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले 19 वर्षीय युवक ने 10वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. मुंबई और गांधीनगर पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान आदित्य प्रशांत के रूप में हुई, जिसने कथित तौर पर 39 महिलाओं को अपना निशाना बनाया था. जबकि उन पीड़ित महिलाओं में से कई ने बोलने से परहेज किया. इनमें से 22 महिलाओं ने आगे आकर प्राथमिकी दर्ज की. एंटोप हिल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नासिर कुलकर्णी ने कहा कि उनमें से कुछ महिलाएं आत्महत्या करने की कगार पर थीं.
कुलकर्णी ने कहा कि एक समुदाय-आधारित सोशल मीडिया ग्रुप में प्रवेश करने के बाद, उसने महिला यूजर्स की डीपी तस्वीरों को मॉर्फ करके और डीपफेक वीडियो बनाकर उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया. चार्जशीट दायर की जा चुकी है और प्रशांत अभी जमानत पर बाहर है. कुलकर्णी ने कहा कि प्रशांत पर आईटी एक्ट की आईपीसी की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था.