जावरा. (जगदीश राठौर की रिपोर्ट) 26 वर्षीय युवा प्रतिभा यूपीएससी में चयनित होकर 124 वी रैंक प्राप्त आईएएस हिमांशु प्रजापति ने आज सोमवार को जावरा एसडीम का कार्यभार ग्रहण किया. हिमांशु प्रजापति मूल रूप से उमरिया मध्यप्रदेश के निवासी हैं. फिलहाल वे टीकमगढ़ से जावरा आए हैं. केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद से स्कूली शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र आई. आई. टी. दिल्ली से स्नातक होकर संघ लोकसेवा आयोग से चयनित होकर आई. एफ. एस. हेतु प्रशिक्षणरत हैं. माता श्रीमती पी बी प्रजापति खंड शिक्षा अधिकारी एवं पिता एल एम प्रजापति कोल इंडिया में सिविल इंजीनियर हैं. उमरिया से प्रजापति हिमांशु आय.ए.एस. बनकर अपने माता पिता व गुरुजनों तथा पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया हैं. मध्यप्रदेश में जावरा, बुरहानपुर एवं नीमच आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण स्थल रहे हैं. इनमें दो स्थान नीमच और बुरहानपुर जिले का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं अब सिर्फ जावरा ही आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सेंटर हैं. पूर्व में यहां 9 माह की ट्रेनिंग के पश्चात शासन की प्रक्रिया के अधीन पदोन्नति होती रही है, लेकिन अब यह ट्रेनिंग 18 माह की हो गई हैं. इस प्रकार हिमांशु प्रजापति 18 माह तक अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी जावरा के साथ नगर परिषद पिपलोदा, नगर पालिका जावरा के प्रशासक, कृषि उपज मंडी समिति जावरा के भारसाधक अधिकारी, रेडक्रॉस सोसाइटी जावरा के अध्यक्ष एवं रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का भी निर्वाह करेंगे. इस दौरान उनके सामने पंचायती राज निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन एवं कतिपय चापलूसो की चापलूसी से दूरी बनाए रखने की एक चुनौती सामने रहेगी. जावरा नगर में यातायात समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया हैं. यातायात समस्या से हजारों लोग परेशान हैं, जब भी कोई कार्यवाही शुरू होती है. वह प्रारंभ होकर 2 या 3 दिन में ही रुक जाती है. जावरा सबडिवीजन का सौभाग्य है कि जावरा सबडिवीजन से प्रशिक्षित आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी पदोन्नत होकर इंदौर, भोपाल, जबलपुर उज्जैन एवं नई दिल्ली मैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️