एप डाउनलोड करें

नगर परिषद प्रभारी सीएमओ-सहायक राजस्व निरीक्षक को 12000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

अपराध Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 19 Jul 2021 11:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खरगोन. भीकनगांव जिला खरगोन नगरपरिषद प्रभारी सीएमओ तथा सहायक राजस्व निरीक्षक को इंदौर लोकायुक्त टीम ने 12000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. नगर परिषद के अनुपयोगी सामान (स्क्रेप) 2 लाख 50 हजार की नीलामी में शाबीर खिलजी से मांगी थी 30000₹ की रिश्वत. ऐंकर- लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आज फरीयदी शाबीर खिलजी की शिकायत पर भीकनगांव नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े तथा सहायक राजस्व निरीक्षक नीरज रावत को 12000₹ की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा हैं. लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बधेल ने बताया कि फरियादी ने दिनांक 15 जूलाई 2021 को शिकायत की थी कि उसने नगरपरिषद से 2.50 लाख रुपये का स्क्रेप निलामी में खरीदा था. सामान उठाने के लिए नीलाम राशि 2.50 लाख के अतिरिक्त 30 हजार रुपए की मांग दोनो के द्वारा की जा रही थी लेकिन 15000₹ लेनदेन की सहमति बनी ओर आज 12000₹ की रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next