एप डाउनलोड करें

ट्रक ने ऑटो को कुचला : 7 लोगों की मौके पर मौत : नशे में मिला ट्रक ड्राइवर

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 25 Sep 2024 12:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दमोह. मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हुई. दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे, ऑटो को खतरनाक टक्कर मारी. हादसे में मृतकों की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई है. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे. इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाते हुए ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे.

दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुई. घायलों को सड़क पर बनाए गए विशेष गलियारे के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया." मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच फंसे शवों और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

पुलिस के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. उसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वह इतने नशे में था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं दिखा. हादसे के बाद उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें ये बात सामने आई कि आरोपी शराब के नशे में ट्रक चला रहा था.

मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के

हादसे में मरने वाले 5 लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं. इसमें राकेश की भी मौत हुई है. सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों के नाम हैं - साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पुत्र रामचरण गुप्ता, आलोक गुप्ता महेश गुप्ता, अजय गुप्ता अभय गुप्ता एवं शिव गुप्ता.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next