एप डाउनलोड करें

इंदौर BJP विधायक को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती - खतरे से बाहर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 24 Sep 2024 02:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। राऊ भाजपा विधायक मधु वर्मा को दिल का दौरा पड़ा है। वे घर पर थे, जिस समय अटैक आया। इसके बाद वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें रिंग रोड के एक निजी अस्पताल में लेकर इलाज के लिए पहुंचे। उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के अनुसार शुगर कम होने के कारण वे बेहोश हो गए थे। 72 वर्षीय विधायक मधु वर्मा ने सुबह घर पर नाश्ता किया और दवाई खाई थी।

इसके बाद वे बेहोश हो गए। विधायक वर्मा के सहयोगी उस समय घर पर ही थे। वे कार से उन्हें अस्पताल ले गए और आईसीयू में भर्ती कराया। भाई बलराम वर्मा ने कहा कि उन्हें अटैक आया है, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। उनका इलाज जारी है। यह सूचना आते ही उनसे मिलने वाले और समर्थक विशेष जूपिटर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया हॉस्पिटल में ही मौजूद हैं। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

राऊ से भाजपा के मधु वर्मा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को 35522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें 151672 वोट मिले थे। मधु वर्मा पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वह बीजेपी के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next