एप डाउनलोड करें

बाइकों की टक्कर में तीन जिंदा जले

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 19 Apr 2024 05:56 PM
विज्ञापन
बाइकों की टक्कर में तीन जिंदा जले
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में तीन बाइक सवार जिंदा जल गए. जी हां दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जिंदा जलकर मर गए!

बताया जा रहा है कि बाइकों की भिड़ंत के बाद एक बाइक की टंकी का ढक्कन खुल गया, जिससे दोनों बाइकों में भीषण आग लग गई.  इस घटना में तीन लोगों की मौत के बाद एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

रायसेन के गैरतगंज तहसील के ग्राम करमोदी गांव में देर रात करीब 3 बजे दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों बाइकों में भीषण आग लग गई और बाइक सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए. वहीं एक शख्स को गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार राजमार्ग गैरतगंज गाडरवारा के करमोदी के पास गुरुवार- शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे गैरतगंज नगर के वार्ड 11 निवासी अर्जुन अहिरवार और विपिन अहिरवार अपनी राइडर बाइक से सिलवानी तहसील के ग्राम मजगवा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. वहीं जितेन्द्र आदिवासी पैशन प्रो बाइक से गैरतगंज की ओर से वापस लौट रहा था. दोनों बाइको की आमने - सामने जोरदार भिंड़त हो गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो बाइको में आग लग गई और तीन युवक जिंदा जल गए. वहीं एक घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल गैरतगंज में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next