महेश्वर. दूसरे दिन का चौथा शो दिखाकर ब्रह्मा बाबा की The light फिल्म का समापन समारोह जनता टाकीज महेश्वर में सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर डॉ. कमल जाधव, डॉ. शंकर लाल पाटीदार धामनोद, डॉ. आर सी पाटीदार, डॉ. अशोक सक्सेना, सचिन शर्मा उपाध्यक्ष नगरपरिषद महेश्वर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता जैन, सांदीपनी सीनियर एकेडमी मंडलेश्वर स्कूल के प्राचार्य कमलेश जोशी, समाज सेवी राजा दादू, मनोज पाटीदार, हेमंत जैन, हरी गुप्ता, लायनेश क्लब से प्रियंका गुजराती आदि उपस्थित रहे.
सेंटर संचालिका अनिता दीदी उद्घाटन सत्र में बताया की महिला उत्थान की प्रथम श्रृंखला की शुरुआत ब्रह्मकुमारीज से हुई. महिलाओं के प्रति सम्मान उनके सशक्तिकरण तथा परमात्मा के कार्य के निमित्त बनाने का पूरा श्रेय इस महान अद्भुत व्यक्तित्व को ही जाता है. परमात्मा ने उन्हें दिव्य अनुभूति एवं दिव्य साक्षात्कार कराया, जिनसे उनके जीवन में एक महान परिवर्तन आया और वे विश्व परिवर्तन के लिए निमित्त बने.
तब बाबा के मन में विचार आया कि आध्यात्मिक संस्कार तो छोटे बच्चों में भरने ज़रूरी हैं, क्योंकि वही आने वाले सुन्दर भविष्य के आधारमूर्त बनेंगे. उन्होंने 1937 में कराची में एक बोर्डिंग स्कूल खोलने का संकल्प किया. इसके लिए उन्होंने 5 बहनों का ट्रस्ट बनाया और अपना तन, मन, धन, सम्बन्ध और सम्पूर्ण सम्पत्ति को समर्पित कर दिया.
वह छोटा-सा बोर्डिंग स्कूल धीरे-धीरे एक विश्व विद्यालय के विशाल वटवृक्ष का रूप लेने लगा. ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ने भी फिल्म के डायरेक्टर ब्रह्मा कुमार हरिलाल भाई ज़ी और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा के जीवन को फिल्म के माध्यम से साकार कर दिखाया है एवं सभी को यह फिल्म प्रेरित करने वाली है. ब्रह्मा बाबा में जीवन ईश्वर के प्रति निश्चय को बढ़ाने वाली है, परिवारों के सभी सदस्यों को यह फिल्म जरुर देखना चाहिए.
दर्शकों ने अपने विचार व्यक्त किए, मनोज पाटीदार ने कहा की बाबा की बाते गुढअर्थ समझती हे, मनुष्य मत की दूर कर श्रीमत को पढ़ाती है. कमलेश जोशी ने कहा यह फिल्म अति प्रेरक है, आज बच्चो को मानवीय मूल्यों की सख्त जरूरत है. यह मूवी हर एक को आत्मसात कर जीवन की राह, शांति की यात्रा, कलह मुक्त जीवन को जीने का पथ दिखाती और आज ब्रह्माकुमारी बहने अपने प्रिय पिता ब्रह्माबाबा के हर शब्द को साकार कर रही हे, मैं उन्हे सेल्यूट करता हु, टाकीज पर हर शो में पधारे हर आगंतुक का तिलक, ब्लेसिंग कार्ड देकर स्वागत किया गया.
आयोजन की व्यवस्था के सहयोगी बीएल वर्मा ग्यारसी पटेल, करण भाई, बीके कशिश बहन, बीके सोनम बहन, बीके सारिका बहन, करण भाई, अशोक भाई, चंद्रशेखर भाई, जसवंत भाई, चोरे जी, वेदांत मंडलोई, विशाल सोलंकी, आशीष सोनी, प्रेमलता सोलंकी प्रेमलता बघेल प्रमुख थे. आयोजन के संयोजक केके पुरोहित और संचालन करता वासुदेव पुरोहित थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज महेश्वर के समाजसेवी श्री केके पुरोहित ने उक्त जानकारी दी.