एप डाउनलोड करें

दशहरा पर्व पर डीआरपी लाईन में एसपी व जिला कलेक्टर ने किया शस्त्र पूजन

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 06 Oct 2022 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धार : दशहरा पर्व पर एसपी व जिला कलेक्टर ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। दशहरे के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीआरपी लाईन पहुंचकर एसपी व जिला कलेक्टर मिलकर प्रशासनिक अधिकारी विशेष पूजन करते हैं। बुधवार को परम्परागत तौर पर जिले के प्रमुख अधिकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, कलेक्टर डॉ. पंकज जैन डीआरपी लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा विधि-विधान से की गई।

शस्त्र पूजा के बाद वाहनों की पूजा की गई। शस्त्र पूजा के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने विजयादशमी के मौके पर सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस अधिक्षक  ने बताया कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। कार्यक्रम में लाइन के शस्त्रागार में रखे गए सारे असलहों को लाकर रखा गया। 303 राइफल, एस एल आर, कार्बाइन, इंसास, पिस्टल, रिवाल्वर आदि को आकर्षक ढंग से सजा कर रखा गया। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ पूजन शुरू हुआ, फिर हवन-आरती के साथ पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एएसपी देवेंद्र पाटीदार, उपुअ नीलेश्वरी डावर, होमगार्ड कमांडेंट आर पी मीणा, रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी शामिल हुए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next