एप डाउनलोड करें

श्रद्वाजंलि : अभिभाषक संघ जावरा के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद पालीवाल का निधन

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️ Updated Tue, 27 Apr 2021 01:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा : अभिभाषक संघ जावरा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद पंचायत जावरा प्रतिनिधि श्री विनोद पालीवाल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. एडवोकेट श्री विष्णु धाकड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री विनोद पालीवाल को कोरोना संक्रमण होने के फलस्वरूप इंदौर हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाया गया जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने के फल स्वरुप भोपाल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जावरा से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम 84 बड़ायला निवासी श्री विनोद पालीवाल हंसमुख एवं मिलनसार अभिभाषक के रूप में माने जाते थे. उन्होंने कई वर्षों तक एडवोकेट एसपी सोनी, एवं पैरालीगल वालंटियर श्री जगदीश राठौर पत्रकार एवं श्री सत्येंद्र जोशी के साथ पैरा लीगल एडवाइजर के रूप में तहसील विधिक सेवा समिति जावरा एवं जावरा तहसील के एकमात्र ग्राम उपलाई में करीब 30 माह तक संचालित पैरा लीगल एड क्लीनिक मैं भी तीनों साथियों के साथ अपनी सेवाएं दी. अभिभाषक संघ जावरा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा वरिष्ठ अभिभाषक वरुण क्षौत्रीय, एसपी सोनी, जगदीश धाकड़, धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया, ओपी अग्रवाल, संजय ठक्कर, पुखराज सोनगरा एवं सुश्री दीपाली कुमावत, पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा के अलावा अन्य अभिभाषकगणों एवं पत्रकार साथियों सहित समाजसेवियों ने भी दिवंगत श्री विनोद पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next