इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री सुरेश पिता भूरालाल जी बागोरा (ग्राम. ढेलाणा) का आज असामयिक निधन हो गया है. जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रैल 2021 को सुबह 7 : 00 बजे रामबाग मुक्तिघाम पर रखा गया हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को दी.
● शोकाकुल : भूरालाल बागोरा (पिता), कैलाशचंद्र बागोरा, मनोहरलाल बागोरा, लीलाधर बागोरा, मुकेश बागोरा, रमेश बागोरा, अशोक बागोरा (भाई) लोकेश बागोरा (पुत्र) एवं बागोरा परिवार इंदौर (ग्राम. ढेलाणा)
● मोबाईल संवाद : 8889907779, 9229574201, 6261455055
● निज निवास : 77, अंबिका पुरी इंदौर म.प्र