एप डाउनलोड करें

एमपी के सीएम हैं 'शिव', कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता- BJP के राष्ट्रीय महासचिव

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 09 Aug 2021 06:37 PM
विज्ञापन
एमपी के सीएम हैं 'शिव', कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता- BJP के राष्ट्रीय महासचिव
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि एमपी का कोरोना वायरस संक्रमण कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि राज्य के सीएम ‘शिव’ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ‘विष्णु’ हैं। वर्तमान में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं जबकि विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं।

वहीं, इस बयान पर कांग्रेस ने कहा कि सामान्य मृत्यु दर से अधिक प्रदेश में ‘इस साल जनवरी से मई तक 3.28 लाख मौतें’ हुई हैं, इसके बावजूद इस तरह के बयान देकर बीजेपी नेता केवल अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की वाहवाही लेने में लगे हुए हैं। रविवार को चुघ ने एक ट्वीट में कहा था कि मध्य प्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, जिस प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो।

चुघ ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान’ में शामिल होने यहां प्रदेश बीजेपी के भोपाल कार्यालय में आए थे। यह बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य देखभाल का प्रशिक्षण प्रदान करने का एक कार्यक्रम है ताकि वे महामारी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी संकट के दौरान स्वेच्छा से काम कर सकें। चुघ ने कहा कि इस साल दिसंबर तक देश के स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 रोधी टीकों की 135 करोड़ खुराक पहुंच जाएंगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next