एप डाउनलोड करें

छात्रा से छेड़छाड़ करता था स्कूल बस का कंडक्टर : FIR दर्ज

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 18 Jan 2025 01:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर. सिहोरा थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा जिस स्कूल बस से जाती थी, उसका परिचालक ही उस पर बुरी दृष्टि रखता था। वह आते-जाते छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार को छात्रा स्कूल बस में सवार हुई तो परिचालक ने उसका हाथ पकड़ लिया।

अश्लीलता का प्रयास किया। इससे छात्रा का धैर्य टूट गया। कई दिन से प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने परिचालक के कृत्य से स्वजन को अवगत कराया। पुलिस ने मामले में आरोपित स्कूल बस परिचालक संतू कोल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। वह अभी फरार है।

कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा की सुविधा और स्कूल तक सुरक्षित परिवहन के लिए अभिभावक उसे स्कूल बस से भेजते थे। उस बस का परिचालक संतू कोल था। छात्रा स्कूल बस में सवार होती थी, तो परिचालक उसके साथ जबरन बातचीत का प्रयास करता था। मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करता था। वह कई माह से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसे छात्रा ने स्वजन से छिपाए रखा। उसके कृत्य की अनदेखी करती रही।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next