एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश : "मंत्री का भतीजा हूं, जो उखाड़ना है उखाड़ लो, सरकार हमारी है", पुलिस के जवानों को सत्ता की धमकी देता दिखा शख्स, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 01 Feb 2022 08:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सत्ताधारी नेताओं के नाम पर अक्सर कई बार अफसरों को हड़काने की खबरें आती रहती हैं। सार्वजनिक रूप से शासन की धौंस देकर खुद को कानून से ऊपर बताने वाले ये लोग अफसरों के लिए तो मुसीबत बनते ही हैं, खुद राजनेताओं के लिए भी संकट खड़ा कर देते हैं। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शादी में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने आए कुछ पुलिस के जवानों को एक युवक ने मंत्री के नाम पर धमकी दी।

उसने कहा कि “मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा हूं, जो उखाड़ना है… उखाड़ लो, सरकार हमारी है।” जब पुलिस वालों ने विरोध किया तो युवक ने कहा कि “अपने अधिकारी डीआई को बुला लो। बोल दो कि मंत्री का भतीजा बैठा है यहां।” इसका वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने युवक के रवैए पर गंभीर आपत्ति जताई।

बांकेवीर @BankeVeer नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट किया, “जब कँस मामा के मंत्रियो के भतीजे का इतना घमंड है तो मंत्रियों का स्वैग क्या होगा। सोचो॥” डॉ. दिनेश गोयल @skmandin13 ने कहा, “इसको गुंडाराज नहीं कहते!!” आरके शर्मा @rajendr78437639 ने कहा, “जितने घटिया लोग, उससे भी घटिया बोल।”

ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों के जलता हुआ पुतला फेंकने से पुलिसकर्मी घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के विरोध में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस उपनिरीक्षक पर जलता हुआ पुतला फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को बताया कि यहां फूल बाग इलाके में सोमवार को हुई घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मी रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उप निरीक्षक दीपक गौतम पर जलता हुआ पुतला फेंक दिया और हाथापाई भी की। सांघी ने बताया कि इस घटना में गौतम 45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next