एप डाउनलोड करें

सूर्य गोचर से होने वाला हे बडा बदलाव, जानें ‘सूर्यदेव’ किसकी चमकाएंगे तकदीर, किसका होगा बेडा गर्ग!

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Feb 2022 09:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भगवन सूर्य को सभी ग्रहो से शक्तिशाली माना गया हैं। सूर्य अपने गोचर से सभी राशियपो के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएंगे।  सूर्य 13 फरवरी 2022 को मकर से निकलकर कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं।  सूर्य एक महीने तक कुंभ राशि में रहेंगे। यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए सुखद तो कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला हैं।

मेष राशि – सूर्य का यह भ्रमण से जॉब में फायदा होगा और अगर कारोबारी हैं तो उसमे भी लाभ होगा। आपका कांफीडेंस बढ़ाएगा। इससे आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी।

वृष राशि –  मेहनत से करियर में लाभ होगा। कड़वा न बोलें। देखभाल कर खर्च करें। 26 फरवरी के बाद कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।

मिथुन राशि –  अपनी सेहत का ध्‍यान रखें। हलाकि करियर के मामले में स्थितियां बेहतर होंगी और कारोबार में लाभ होगा।

कर्क राशि –  इस परिवर्तन से आपको घर या गाड़ी का सुख मिल सकता है। सेहत अच्छी रहेगी साथ ही में आय बढ़ेगी।

सिंह राशि – आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। लिहाजा अपना बजट देखकर चलें। गुस्‍से करने से बचें वरना अपना ही नुकसान करा बैठेंगे।

कन्या राशि – आप इस समय में कड़वा न बोलें। गुस्‍सा न करें। पिता की सेहत का ध्‍यान रखें। करियर-कारोबार पर ध्‍यान दें। हर चीज़ में सावधानी आपको काफी समस्याओ से बचाएगी।

तुला राशि – हो सकता है कोई ऐसा काम करना पड़े जो आप न चाहते हो। मेहनत और व्‍यस्‍तता रहेगी। पिता की सेहत का ध्‍यान रखें।

वृश्चिक राशि – करियर औसत रहेगा। माता-पिता की सेहत का ध्‍यान रखें।

धनु राशि – गुस्‍से और बहस से बचें। यात्रा या स्‍थान परिवर्तन के योग है। जॉब-बिजनेस में तरक्‍की मिल सकती है।

मकर राशि – मेहनत ज्‍यादा होगी, परिणाम उससे कम मिलेगा। लेकिन धैर्य रखें। घर-गाड़ी का सुख मिलने के योग बनेंगे।

कुंभ राशि – अपनी सेहत का ध्‍यान रखें। जॉब में तरक्‍की हो सकती है। इस कारण व्‍य‍स्‍तता छाई रहेगी।

मीन राशि  बहस से बचें, वरना बेवजह मुश्किल हो सकती है। सम्पत्ति से धन लाभ हो सकता हैं। आय बढ़ेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next