एप डाउनलोड करें

"चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन हो अनिवार्य",बीजेपी मंत्री की चुनाव आयोग से मांग!!!

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 17 Aug 2021 01:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवराज सरकार मंत्री अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार मंत्री हरदीप सिंह डंग ने चुनाव आयोग से एक मांग की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन अनिवार्य हो। इसके लिए वह चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी डंग की मांग का समर्थन किया है।

मीडिया से बात करते हुए हरदीप सिंह डंग ने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम गौ माता की रक्षा करें। हम धार्मिक आयोजनों में जाते हैं तो उनके नाम का जयकारा लगाते हैं। शासन-प्रशासन अपनी तरफ से काम कर रहा है। हम सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित न रहकर, उससे आगे कोई कदम बढ़ाएं। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर मैंने विधानसभा में भी अपनी बात रखी थी। डंग ने कहा कि मैं आज भी मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि किसान खेती करते हैं। वह क्रय-विक्रय करते हैं। यह क्रय-विक्रय तभी हो जब वह गाय का पालन करें। वहीं, जिन सरकारी कर्मियों की सैलरी 25,000 रुपये से अधिक है, उनसे हर महीने 500 रुपये गौशाला में दिलाए जाएं। चुनाव लड़ने वाले हर व्यक्ति के लिए गाय पालन अनिवार्य हो। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून बनना चाहिए। मैं इसके लिए प्रयास करूंगा। हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखूंगा।

मंत्री ने कहा कि मैंने इसके लिए चार साल पहले भी आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति कम से कम एक गाय पालन करें। वहीं, मंत्री की मांग पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने कानून की मांग नहीं की है बल्कि अपील की है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next