एप डाउनलोड करें

कलेक्टर साब...! मेरी दोनों पत्नियों के आपसी झगड़े में भीख का कारोबार हो रहा ठप... सुलझा दो विवाद..!

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 30 Jul 2025 01:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खंडवा.

खंडवा में हुई जनसुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब शिकायत को सुन अधिकारी भी चकरघिन्नी हो गए... यहां शफीक नामक दिव्यांग भिखारी पहुंचा और उसने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से अर्जी लगाई कि ''मेरी दो पत्नियां शबाना और फेमिदा के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं, जिस कारण मैं भीख नहीं मांग पा रहा और कारोबार पर असर हो रहा है...''

शफीक ने कलेक्टर से कहा - ''मैं हर दिन 1000 से 2000 तक भीख मांगकर ही कमा लेता हूं और दोनों पत्नियों को एक साथ पाल भी सकता हूं, लेकिन दोनों आपस में लड़ती हैं और अलग रह रही हैं... मेरी आपसे गुजारिश है कि दोनों पत्नियों का झगड़ा सुलझवा दो, जिससे दोनों एक ही छत के नीचे रहने लगें...''

दिव्यांग भिखारी की बात सुन कलेक्टर भी हैरान रह गए और उन्होंने मामला महिला बाल विकास को जांच के लिए सौंपा है... अब दोनों पत्नियों को कल बुलाया जाएगा और उनकी भी समस्या सुनेंगे..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next