हरियाणा.
हरियाणा के युवा जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षाओं में व्यस्त रहने वाले है। अंतिम सप्ताह में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जहां सीईटी 2025 की परीक्षा ले रहा है, वहीं हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा भी एचटीईटी की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है।
जहां हरियाणा में सीईटी परीक्षा 26 व 27 जुलाई को प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली है। हालांकि पहले यह तिथि एचटीईटी के लिए रखी गई थी, लेकिन अचानक ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आठ जुलाई को इन्हीं तिथियों में परीक्षा की घोषणा कर दी है।
एचटेट परीक्षा पैटर्न भी हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 होगी और प्रत्येक प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट दिए गए है। हालांकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी प्रश्न पत्र में चाइल्ड डेवलपमेंट व पेडागॉजी, हिंदी व अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
एक ही तिथि में दो परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी संशय में पड़ गए थे, लेकिन इसी बीच में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इसके बारे में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन से बात हो गई है। इसलिए परीक्षा की एचटीईटी की परीक्षा को बदला जा रहा है। इस पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सीईटी परीक्षा को देखते हुए अपने शैड्यूल में बदलाव कर दिया। जहां पर सीईटी परीक्षा के तीन दिन बाद ही परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है।
हरियाणा शिक्षा पात्रता परीक्षा यानी एचटीईटी (HTET) के परीक्षा के शैड्यूल को बदलकर 30 व 31 जुलाई 2025 कर दिया है। एचटीईटी परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी। इसमें तीनों लेवल शामिल होंगे। लेवल 1 में प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), लेवल 2 में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और लेवल 3 में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर शामिल हैं।