Bank Jobs 2022 : बैंक जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिए एसबीआई में क्लर्कियल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पद पर 5000 से अधिक वैकेंसी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 7 सितंबर 2022 से एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर करना है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 को बंद हो जाएगी. इस तरह आवेदन के लिए सिर्फ दस दिन का वक्त है.
एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क पद पर कुल 5008 वैकेंसी है. क्लर्क पद पर भर्ती अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, बंगाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ/दिल्ली, महाराष्ट्र/मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र एवं नॉर्थ ईस्टर्न में होगी. इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक वैकेंसी है. इसके बाद लखनऊ और भोपाल में.
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन नवंबर महीने में किए जाने की संभावना है. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से मिलेगी.
बेसिक सैलरी की शुरुआत- 19900/- 17900/- और साथ में ग्रेजुएट्स के लिए स्वीकार्य दो एडवांस वेतन वृद्धि. 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550- 1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये.
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2022 से पहले पास हुआ होना चाहिए. जो छात्र फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं. यदि वे सेलेक्ट होते हैं तो उन्हें 30 नवंबर 2022 तक अपने पास होने का प्रूफ सबमिट करना होगा.
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.