एप डाउनलोड करें

कांग्रेस पार्टी में बढ़ा सियासी विवाद : राजस्थान में आने वाला है, शांति वाला तुफान

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Feb 2023 09:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर :

कांग्रेस में 25 सितंबर 2022 की घटना को लेकर एक बार फिर से सियासत की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने महेश जोशी के इस्तीफे को 25 सितंबर 2022 की घटना के बाद पार्टी के एक्शन के दायरे में बताया, तो वहीं दूसरी तरफ महेश जोशी ने भी इशारों ही इशारों में पायलट गुट के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा दी है.  जिसके चलते जोशी के बयान ने पार्टी के भीतर एक बार फिर सियासी विवाद की सुगबुगाहट छेड़ दी है.

महेश जोशी ने कहा कि, 'मैंने इस्तीफा दिया उसे हाईकमान और मुख्यमंत्री ने मंजूर किया. रंधावा ने इसे कार्रवाई का हिस्सा माना इसकी मुझे खुशी है. जोशी ने आगे कहा कि खुशी इस बात की है कि कार्रवाई भी हो गई और मेरी इच्छा भी पूरी हो गई. इसके आगे जोशी ने बड़ी बात छेड़ते हुए कहा कि मुझे इस बात का इंतजार है कि जिन लोगों की पार्टी और सरकार को कमजोर करने को लेकर और भी शिकायतें रही हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो, ताकि सभी कार्यकर्ताओं में बराबरी का संदेश जाए .

जोशी ने कहा कि मैं प्रेशर में काम करने वाला आदमी नहीं हूं. अगर आलाकमान उसी क्षण फैसला कर लेता तो तभी इस्तीफा दे देता. जोशी बोले कि अगर इससे आगे भी आलाकमान मुझसे चाहेगा, तो मुझे उनके आदेश की पालना करने में खुशी होगी. मुझे जो कुछ भी दिया गया है, वह मेरी पार्टी का है, मेरे पार्टी के आलाकमान का है, जो आदेश आलाकमान का होगा वह आदेश मानने में मुझे खुशी होगी. मुझे इतना ही कहना है कि बाकी की कार्रवाई भी जल्द हो.

इससे पहले शनिवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने महेश जोशी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे 25 सितंबर 2022 की घटना के बाद संगठन की तरफ से की गई कार्रवाई और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के दायरे में बताया था. रंधावा ने कहा था कि एक व्यक्ति एक पद के तहत और भी कार्रवाई होंगी.

महेश जोशी ने कहा- फैसला चलती विधानसभा के बीच हुआ है. मैं मेरा इस्तीफा विधानसभा के बजट सत्र से पहले दे चुका हूं . मैं तो अक्टूबर महीने से कहता आ रहा हूं कि मुझे एक पद से मुक्ति दी जाए .

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next