जयपुर (झुंझुनूं सीकर) : जयपुर जिला जेल में तैनात एक जेल प्रहरी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल प्रहरी जगवीर सिंह जेल में बंद एक कैदी को परेशान नहीं करने के बदले रुपए मांग रहा था।
एसीबी ने बुधवार को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते जेल प्रहरी को रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि कैदी के भाई का आरोप था कि रुपए नहीं देने पर जेल में बंद उसके भाई को परेशान करने के लिए धमकाया जा रहा था।
एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक शिकायत मिली थी। इसमें पीड़ित ने बताया कि उसका भाई करीब 8 दिन पहले फिरौती के केस में जेल में बंद हुआ था। जिसे जेल में परेशान नहीं करने की एवज में जेल प्रहरी जगवीर सिंह परेशान कर रहा है। वह 70 हजार रुपए मांग रहा है। इसके साथ ही धमका रहा है कि पैसा नहीं देने पर जेल में उसे परेशान किया जाएगा।
शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी की टीम ने आरोपी जेल प्रहरी जगवीर सिंह को रिश्वत की पहली किश्त 26 हजार रुपए लेते हुए ट्रेप किया। एसीबी के अधिकारी आरोपी जेल प्रहरी से इस संबंध में पूछताछ कर रहे हैं कि वह यह पैसा किस के कहने पर मांग रहा था। वहीं आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर सर्च कर रही है।