पिछले कई महीनो से शेयर बाजार में बहोत तेजी देखनेको मिल रही है| इसके कारण शेयर बाजार के निवेशको को अच्छा फायदा मिला है| शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिस्क पेनी स्टोक में होता है और रिटर्न सबसे ज्यादा मिलनेके चांस भी पेनी स्टोक मेही होते है| पिछले कुछ महीनो में पेनी स्टोक्स ने कई निवेशको को अच्छा खासा रिटर्न दिया है, जितना उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा|
एक ऐसी ही कंपनी है प्रोसीड इंडिया, इस कंपनी के शेयर ने पिछले केवल 6 महीने में 26,000से ज्यादा का रिटर्न दिया है| इस स्टोक की मई 2020 में कीमत 0.36 रुपये थी जो 18 नवंबर को 94.40 रुपये हो गई है| इस मई 2021 में इस स्टोक की कीमत 1.5 रुपये रही थी| अगर किसीने इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो अब वह राशी 2.5 करोड़ रुपये सभी ज्यादा हो गई होती|
इस समय के दौरान सेंसेक्स केवल 19.50ही बढ़ा है, जबकि यह शेयर उससे कई ज्यादा बढ़ा है| गुरुवार को यह शेयर 4.98गिरकर बंध हुआ था| स्मोल केप शेयर की बात करे तो, पिछले 4 सत्रों में स्मोल केप शेयर में 18.48की गिरावट देखनेको मिली है|
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में काफी गिरावट भी देखनेको मिली है| कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 46.5की गिरावट दर्ज करी गई है| कंपनी का मार्किट केप 973 करोड़ रुपयों के आसपास है| कंपनी की हिस्सेदारी एक साल में 31,000से ज्यादा चढ़ गई है|
कंपनी का काम स्टेप डाउन सहायक कंपनी ग्लोब 7 पिटीइ लिमिटेड को वेब डेवलपमेंट, वेब मेंटेनेंस और सपोर्ट सर्विसिस देनेका है| इसके अलावा कंपनी दो सेक्टर्स ऑनलाइन विज्ञापन और सेक्योरिटी एंड डेरिवेटिव ट्रेडिंग का पर केंद्रित है|