एप डाउनलोड करें

RBI Monetray Policy: बड़ा झटका...! आरबीआई ने फिर रेपो रेट्स में किया इजाफा

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Jun 2022 11:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : RBI Monetray Policy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के बाद एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा हो गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.9 फीसदी पर पहुंच गया है. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी कर दी है. इस बार 50 आधार अंकों (.50 फीसदी) की वृद्धि की गई है. रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है. बुधवार को खत्म हुई अपनी बाय-मंथली बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल बैंक ने इस बारे में जानकारी दी. रेपो रेट के बढ़ने से तमाम तरह के लोन अब महंगी दरों पर मिलेंगे और आम आदमी पर EMI का बोझ पहले के मुकाबले ज्यादा पड़ेगा.

आरबीआई ने पॉलिसी रेपो रेट को जहां 50 आधार अंक बढ़ाकर 4.90कर दिया है, वहीं स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर को 4.15से बढ़ाकर 4.65और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट को 4.65से बढ़ाकर 5.15पर एडजस्ट किया है.

RBI के इस फैसले का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. सुबह की ओपनिंग गैप-अप होने के बाद तुरंत बाजार गिर गया. इसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में वृद्धि के बारे में घोषणा की तो बाजार में काफी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

फोटो फाईल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next