एप डाउनलोड करें

LIC pension plan : इस स्कीम में एकमुश्त पैसा लगाइए और जिंदगी भर पेंशन पाइए, जानिए फायदे

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 30 Sep 2021 01:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बुढ़ापे में जब कमाई का कोई विकल्प न हो तो पेंशन प्लान मददगार साबित होते हैं। देश में कई पेंशन स्कीम मौजूद हैं, जिनका आसानी से फायदा लिया जा सकता है। ऐसी ही एक पेंशन स्कीम एलआईसी (LIC) भी चला रही है। इसका नाम है सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan)। एलआईसी ने इसे जुलाई 2021 में लॉन्च किया था। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है। एलआईसी (LIC) की सरल पेंशन प्लान में केवल एक बार पैसा लगाना होता है और फिर जिदंगी भर पेंशन मिलती रहती है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल-

​दो विकल्पों में मौजूद

एलआईसी सरल पेंशन प्लान दो विकल्पों में उपलब्ध है। पहला विकल्प- परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी का है। दूसरा विकल्प- परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युइटी का है। परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी विकल्प, सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन एक ही व्यक्ति से जुड़ी होगी। जब तक पेंशनर जीवित रहेगा, उसे Saral Pension plan के तहत पेंशन मिलती रहेगी। पेंशनर की मृत्यु के बाद, पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह पूरा का पूरा नॉमिनी/कानूनी उत्तराधिकारी को वापस मिल जाएगा।

जॉइंट लाइफ वाले विकल्प में पति और पत्नी दोनों का कवरेज है। इसमें पति और/या पत्नी को उनके जीवनकाल में पेंशन मिलती रहती है। इसके बाद जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे, तो नॉमनी/कानूनी उत्तराधिकारी को बेस प्राइस मिलेगा। ध्यान रहे कि जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प को कवेल जीवनसाथी के साथ ही लिया जा सकता है।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

​कौन ले सकता है यह पेंशन प्लान

एलआईसी सरल पेंशन प्लान 40 से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है। जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प के मामले में जीवनसाथी की उम्र भी इसी उम्र सीमा में होनी चाहिए। पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पा सकने का विकल्प उपलब्ध है। सरल पेंशन प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।

​पेंशन अमाउंट और परचेज प्राइस की डिटेल

सरल पेंशन प्लान के तहत मिनियम एन्युइटी 12000 रुपये सालाना है। यानी सालाना आधार पर आपको मिनिमम 12000 रुपये पेंशन प्राप्त होगी। वहीं मिनिमम पेंशन मासिक आधार पर 1000 रुपये, तिमाही आधार पर 3000 रुपये और छमाही आधार पर 6000 रुपये है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान के तहत मिनिमम परचेज प्राइस मिनिमम एन्युइटी यानी पेंशन, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करता है। सरल पेंशन प्लान में मैक्सिमम परचेज प्राइस की कोई सीमा नहीं है।

​उदाहरण से समझें कितनी पेंशन

मान लीजिए कि एक 60 साल के व्यक्ति ने सरल पेंशन प्लान लिया है। उसने 10 लाख रुपये एकमुश्त लगाए और सालाना आधार पर पेंशन प्राप्ति का विकल्प चुना। ऐसे में उसे लाइफ एन्युइटी विकल्प के तहत सालाना 51650 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं अगर जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प लिया है और जीवनसाथी की उम्र 55 साल है तो सालाना 51150 रुपये की पेंशन मिलेगी।

अगर पॉलिसी लेने वाले ने पेंशन के मासिक आधार पर भुगतान का विकल्प चुना है तो उसे पहली पेंशन पॉलिसी लेने के एक महीने बाद मिलेगी। जिसने सालाना आधार विकल्प को चुना है, उसे पहली पेंशन एक साल पूरा होने पर मिलेगी। इसी तरह का नियम छमाही और तिमाही आधार पर पेंशन पेमेंट विकल्प चुनने वालों के लिए भी है।

​फ्री लुक पीरियड

अगर पॉलिसीधारक इस पेंशन प्लान के नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को, पॉलिसी बॉन्ड प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर एलआईसी को वापस कर सकता है। अगर पॉलिसी ऑनलाइन ली है तो ऐसा 30 दिनों के अंदर किया जा सकता है। लेकिन साथ में आपत्ति के कारण भी बताने होंगे। एलआईसी, पॉलिसी लेने वाले को स्टांप ड्यूटी चार्ज और अगर कोई पेंशन किस्त प्राप्त हो गई है तो वो काटकर प्रीमियम वापस कर देगी।

​क्या बीच में हो जाएगी सरेंडर

पॉलिसीधारक या जीवनसाथी या बच्चों के, पॉलिसी डॉक्युमेंट की शर्तों में मौजूद किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाने की स्थिति में, LIC Saral Pension Plan पॉलिसी को 6 माह पूरे होने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। ऐसे में 95 फीसदी परचेज प्राइस वापस मिलेगा। LIC की सरल पेंशन योजना को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next