इंदौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट कोरोना संक्रमण बीमारी से स्वस्थ हो गये है। जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज उन्हें अरविंदों हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने के उपरांत उन्होंने इलाज में सहयोग करने वाले चिकित्सकों, अन्य स्टॉफ का उन्होंने विनम्रता पूर्वक आभार जताया है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। डिस्चार्ज होने के बाद वे मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की वर्चुअल बैठक में भी शामिल हुए।