इंदौर.
इंदौर में ट्रक हादसे को पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने षड्यंत्र बताया है. उन्होंने इस मामले में दर्ज की गई FIR पर भी सवाल उठाए. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से प्रार्थना करेंगी. इस मामले में जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होना चाहिए, साथ ही ट्रक ड्राइवर और मालिक को मृत्युदंड मिलना चाहिए.
उषा ठाकुर बोलीं कोई इतना क्रूर और लापरवाह कैसे हो सकता है? बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि कोई इतना क्रूर और लापरवाह कैसे हो सकता है. एक आदमी गाड़ी में फंस गया है, आग लग गई है और चालक को होश ही नहीं है.
कई बार मन में शक होता है कि यह कोई सुनियोजित षड्यंत्र तो नहीं है. क्योंकि ऐसी घटनाएं पूरे विश्व में कम से कम 8 से 9 बार हुई हैं, क्योंकि यह तो सीधे चलते-फिरते यमदूत बनकर संदेश लेकर आते हैं. कोई नियंत्रण ही नहीं है, यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है. जिम्मेदारों पर भी सख्त कार्रवाई होना चाहिए.
आरोपी ड्राइवर और हेल्पर पर एक और केस इंदौर एयरपोर्ट रोड पर तीन लोगों की मौत और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल करने वाले शराबी ट्रक ड्राइवर और उसके हेल्पर के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. बुधवार देर रात को यह एफआईआर जीवन परिहार नाम के पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज की गई है.
बता दें कि इंदौर में सोमवार 15 सितंबर 2025 की शाम को एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक ने रामचंद्र नगर चौराहे से लेकर बड़ा गणपति चौराहे तक करीब 25 लोगों को कुचल दिया था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब 18 लोग घायल हो गए थे.