इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के समाजसेवी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के सचिव श्री हरलाल पालीवाल की धर्मपत्नी मधुरभाषी और समाजहितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाली श्रीमती निर्मला पालीवाल (ग्राम. टाडावाडा) का आकस्मिक दुखद निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा हॉस्पिटल से सीधे सयाजी चौराहा के पास विजय नगर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री नाथूलाल जोशी की बहु, जगन्नाथ, हिरालाल, नानालाल, गिरधारीलाल, खेमराज, लक्ष्मणलाल, गोपीलाल, इंदरलाल, घीसुलाल की भाभीजी तथा ललित पालीवाल की पूजनीय माताजी और दिनेश, प्रकाश, हितेश की बड़ी मम्मीजी थी.
● अस्थि संचय : दिनांक 10 मई 2021 सोमवार को सुबह 7 : 00 बजे अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम सयाजी चौराहा विजय नगर के पास मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● चित्र : श्रीमती निर्मला पालीवाल अपनी सासू मां के साथ अंतिम दिनों की यादगार स्मृति...
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Anil Bagora-Kailash Paliwal...✍️