इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री जमनालाल ब्रह्मलीन सुखलाल जी जोशी (ग्राम. आमली-सेगडिया) का आज दिनांक 9 जून 2021 को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत आज सुबह : 8 : 00 बजे रामबाग इंदौर मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री ब्रह्मलीन भगवतीलाल जोशी, मोहनलाल जोशी व भवानीशंकर जोशी के भाई तथा प्रकाश जोशी, विकाश जोशी के काकाजी और भंवर जोशी, शेखर जोशी के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री आशीष मांगीलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● निज निवास : 23 पिपलिया राव जगदीश पटेल के कुए के पास इंदौर
● मोबाईल संवाद : 8819934778, 9977675020
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हु शोकाकुलए परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️