एप डाउनलोड करें

श्रद्वा और भक्ति : आवरा माताजी का रात्रि जागरण में आज भजन संध्या

इंदौर Published by: महेश जोशी Updated Sat, 09 Oct 2021 10:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. आवरा माताजी का जागरण के साथ आज भजन संध्या में गायक श्री महेश ठाकुर अपनी श्रद्वा और भक्ति से श्रद्वालुजनों को मां के दरबार में अपनी प्रस्तृति देकर सबको भक्ति सागर में डूबकी लगाना लगाने जा रहे हैं. आवरा माताजी का जागरण एवं आज भजन संध्या हरिदास मंदिर क सामने कुंदन नगर, गली नंबर 7 आवरा माता मंदिर इंदौर पर आज दिनांक 9 अक्टूबंर 2021 को रात्रि 9 : 00 से शानदार अपनी प्रस्तृति का आगाज करने जा रहे हैं, सभी धर्मप्रेमी जनता से सादर अनुरोध है कि मां के दरबार में पधार कर पूण्य लाभ अवश्य ले. उक्त जानकारी आवरा माताजी मंदिर के भोपाजी श्री गणपत जी जोशी ने पालीवाल वाणी को दी. बता दे भजन गायक श्री महेश ठाकुर की आवाज में वो जादू है जो दुर से खींचा चला आता हैं. मां का आशीवार्द सदैव श्री ठाकुर के ऊपर बना रहे.

●  आवरा माताजी का मंदिर 

●  दिनांक 9 अक्टूबंर 2021 रात्रि 9 : 00 बजे से 

●  स्थान : हरिदास मंदिर क सामने कुंदन नगर, गली नंबर 7 आवरा माता मंदिर इंदौर, म.प्र.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...महेश जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next