एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय परशुराम सेना ने किया एकादशी महापर्व पर ठंडी छाछ-शरबत का वितरण

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 20 Jun 2024 12:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. राष्ट्रीय परशुराम सेना ने निर्जला एकादशी पर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता पालीवाल व राजेश जोशी व साथियों ने मुसाखेडी व राजबाड़ा सहित कई क्षेत्रों में ठंडी छाछ और शरबत का वितरण किया, मुसाखेड़ी स्थित श्रीराम मंदिर में ठंडी छांछ का वितरण एवं राजबाड़ा स्थित पालीवाल ब्राह्मण समाज, माँ अन्नपूर्णा मंदिर पर शरबत का वितरण किया गया, 

राष्ट्रीय परशुराम सेना मानव सेवा कार्य में निरंतर मैदान में रहकर कार्य कर रही हैं. कुछ दिन पुर्व ही नारायण सेवा संस्थान के साथ मिलकर एक बड़ा शिविर लगाकर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सेवा कार्य किया गया था. इसके अलावा और भी कई जगह पौधारोपण व वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य किया गया.

एकादशी महापर्व पर मुसाखेडी क्षेत्र में सहयोगी टीम में सुश्री सुनीता पालीवाल, सीता जोशी, मोनिका जोशी, गायत्री जोशी, विधा पुरोहित नम्रता जी, ज्योति जी, भावना जोशी, राजेन्द्र जोशी, बंसी लाल नरेश जोशी, अशोक पालीवाल, अशोक जोशी, निलेश पुरोहित, मनिषा जी, लक्ष्मी जी, यशिका, मंदारा आदि ने राजबाड़ा क्षेत्र में लगभग 1500 लोगों को शरबत का वितरण सेवा में पालीवाल समाज के पुर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, पुरूषोत्तम बागोरा (बालक), मुकेश बागोरा, राजेन्द्र जोशी, अखिलेश जोशी, सचिन पालीवाल, नारायण सिलोरा, सुनील जी, कैलाश पालीवाल, दिनेश हीरालाल जोशी, मारकर मेडम एवं इमली बाजार व्यापारीगण सहित कई समाजसेवी ने मौजूद रहकर सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next