इंदौर : राष्ट्रीय समाचार पत्रिका पुलिसवाला के उप सम्पादक अनिल भंडारी और उनकी इंदौर की टीम का लक्ष्य है कि पुलिसवाला पत्रिका के हर महीने के अंक पुलिस विभाग के हर उप विभाग तक पहुंचे.
इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस विभाग में नवआरक्षकों को कानून का पाठ पढ़ाने समझाने वाली पुलिस प्रशिक्षण महा विद्यालय में Additional dist. Prosecution officer कर्णिका दीक्षित को पुलिसवाला पत्रिका का ताजा अंक अनिल भंडारी द्वारा भेंट किया गया . पत्रिका का अवलोकन करते हुए पुलिस कानून से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने की बात कानूनविद ने कही.